आरयू वेब टीम।
भारत-पाक दोनों देशों के तल्ख रिश्तों को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर का कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां एक ओर बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के पाकिस्तान वाले हिस्से की आधारशिला रखी। वहीं इसी बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक को झटका देने वाला एक बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें- PAK पहुंचे सिद्धू ने मोदी पर कसा तंज, आर्मी चीफ से गले लगना, कोई राफेल डील नहीं
हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज ने दो टूक कहा कि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते। उनके इस बयान के पाकिस्तान की उन उम्मीदों को भी झटका लगा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी को सार्क सम्मेलन के लिए बुलाना चाह रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा, ”काफी सालों से भारत सरकार इस कॉरिडोर के लिए कहती रही है, इस बार पाकिस्तान ने सकारात्मक जवाब दिया है। इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसकी वजह से द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी।
साथ ही उन्होंने सार्क सम्मेलन में भारत को न्यौता देने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आज स्पष्ट कर दिया है कि भारत इस साल सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होगा। सुषमा ने बुधवार को कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाएगा, तब तक कोई दि्वपक्षीय बातचीत नहीं होगी। क्योंकि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में गरजे PM, मोदी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ, लेकिन …