आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस सत्संग कांड पर योगी सरकार को घेरा है। शनिवार को अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी शासन-प्रशासन हाथरस हादसे में अपनी नाकामी छिपाने के लिए छोटी-मोटी गिरफ्तारियां कर रहा है। वो सैकड़ों लोगों की मौत से अपनी जिम्मेदारी का पल्ला झाड़ना चाहता है। अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब ये निकलेगा कि इस तरह के आयोजन में हुई शासनिक-प्रशासनिक विफलता से किसी ने कोई सबक नहीं लिया। ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में भी दोहरायी जाती रहेंगी।
अखिलेश ने अपने बयान मेंकहा कि शासन-प्रशासन किसी खास मंशा से व्यर्थ में ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर रहा है, जो मूल आयोजन स्थल से दूर थे। गिरफ्तारी के बाद उनको ही दोषी ठहराये जाने की तैयारी कर रहा है। ये गिरफ्तारियां स्वयं में एक षड्यंत्र हैं। इन गिरफ्तारियां की तुरंत न्यायिक जांच हो, जिससे यूपी की भाजपा सरकार का खेल जनता के सामने लाया जा सके।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ये कहती है कि ऐसे आयोजन से उसका कोई लेना-देना नहीं था, तो फिर उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। इस कार्यक्रम में आए अधिकतर गरीब, दु:खी, शोषित, पीड़ित, वंचित, दमित थे। इसका मतलब तो ये भी निकलता है कि ऐसे लोगों से भाजपा सरकार का कोई सरोकार नहीं है, जबकि सबसे पहले सरकार का ध्यान ऐसे लोगों की तरफ़ ही जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 121, मुख्य सेवादार पर मुकदमा, सिपाही से बाबा बनने वाले को पुलिस ने छोड़ा
वहीं अखिलेश यादव ने हाथरस मामले में गिरफ्तार किए गए राम लड़ैते यादव के बेटे अंकित यादव का एक पत्र भी आज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल पुलिस ने हाथरस हादसे के मामले में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर, राम लड़ैत यादव, उपेंद्र सिंह यादव, मंजू यादव, मेघ सिंह, उमेश कुमार सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।