आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज शाम लखनऊ से अपने मेयर पद की उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। बसपा ने राजधानी के इस महत्वपूर्ण पद के लिए हाईकोर्ट लखनऊ पीठ की सीनियर एडवोकेट बुलबुल गोडियाल पर भरोसा जताया है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए के अलावा एलएलबी करने वाली बुलबुल गोडियाल करीब 26 साल हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रैक्टिस करने के साथ ही महिला डिग्री कॉलेज, शशि भूषण बालिका विद्यालय, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज की प्रबंध कारिणी समिति में सदस्य रह चुकी हैं। बुलबुल ने चार मई 2012 से मार्च 2017 तक यूपी की प्रथम महिला अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में काम किया है।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्मीदवार बसपा से निष्कासित
बुलबुल के पति डॉ. सुधीर गोडियाल हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज साइक्याट्री विभाग के एचओडी है। वहीं पिता रोबिन मित्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके थे।
यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग