जम्‍मू–कश्‍मीर में फिर आतं‍की हमला, दो जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

बांदीपोरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्‍मू-कश्‍मीर को लगातार आतंकी अपने निशाने पर लिए हुए हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के संबपोरा क्षेत्र में बीती देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ सेना ने एक आतंकि को मार गिराया जबकि दो जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

खुफिया ऐजेंसी से सेना को खबर मिली थी कि पंपोर के सांबूरा गांव में दो से तीन आंतकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- JK: मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, एक जवान शहीद

जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना के हाथों एक आतंकी मारा गया, जबकि आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। वहीं सेना ने इलाके में दो अन्‍य आतंकियों के छिपे होने की भी खबर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।

बता दें कि गुरुवार सुबह ही आतंकियों ने अनंतनाग में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया था। हमले पांच जवान घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- JK: मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, तीन पकड़े भी गए