आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर के हाजिन में आज सुबह सेना और आतंकियों के बीच चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं हमले में सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले में आठ जवान शहीद, पांच घायल दो आतंकी भी ढेर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैएबा के थे और दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे। वहीं मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी की।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, फिर मारा आतंकी
सुरक्षा बलों के इलाके की तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल जहीर अब्बास शहीद हो गए हैं। सीआरएफ और सुरक्षा बल आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के घरों को भी खाली करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू–कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में वायुसेना के दो जवान शहीद, दो आतंकी भी मारे गए