आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी में डेंगू का मामला बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को निजी अस्पताल में भर्ती कक्षा-12 के छात्र की डेंगू के कारण मौत हो गई है। इसके पहले मंगलवार को प्रीति नगर में सामंती देवी की डेंगू से मौत हुई थी। इस इलाके में तीन में डेंगू से हुई दूसरी मौत से लोगों में दहशत फैल गई। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि छात्र की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। वहीं आज लखनऊ में डेंगू के 28 नए संक्रमित भी मिलें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव का बेटा श्रेयांश (18) निजी स्कूल में इंटर का छात्र था। परिजनों के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले उसे तेज बुखार आया था। नजदीक के क्लीनिक से दवा लेने पर भी आराम नहीं मिला। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर दो दिन तक छात्र भर्ती रहा।
हालत में सुधार होने की बजाए बिगड़ रही थी। मंगलवार को परिजनों ने शहीद पथ स्थित कॉरपोरेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां पर इलाज बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। बीती रात हालत नाजुक होनेे पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था। गुरुवार सुबह इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज
डॉक्टरों का कहना है छात्र कल बेहद गंभीर हालत में लाया गया था। इलाज बाद भी रिकवरी नहीं हो सकी। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी का कहना है कि फैजुल्लागंज में डेंगू के मामले हर साल अधिक रहते हैं। डेंगू को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बावजूद नगरनिगम और स्वास्थ्य विभाग के अफसर लापरवाह बने रहते हैं।