आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के डोडा और असम के उदलगुड़ी में रविवार को भूकंप के झटके से धरती डोल गई। जम्मू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार रही वहीं असम में यह तीव्रता 4.2 रही। दोनों ही जगहों पर आए भूकंप की दहशत से लोग अपने-अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ गए। कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि डोडा जिले में सुबह 6.14 बजे रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप धरती की सतह से 15 किलोमीटर अंदर आया। वहीं असम के उदलगुड़ी जिले में 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। हालांकि दोनों राज्यों में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जोरदार झटके लगने से लोग दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आया भूकंप, अफगानिस्तान रहा केंद्र
बता दें कि शनिवार को दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे हिमाचल प्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से डोल गई थी। शिमला जिले में रिक्टर स्केल पर 3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, शिमला में आया भूकंप काफी हल्का था।