कुकरैल में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, तलाश में जुटीं वन विभाग की टीमें

वन विभाग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कुकरैल  पिकनिक स्पॉट पर तेंदुआ दिखने की खबर से हड़कंप मच गया है। यहां न्यू नर्सरी के पास तेंदुए को देखा गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है, हालांकि अभी तक तेंदुए की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वन विभाग की टीम कुकरैल के जंगल में तेंदुए की तलाश में जुट गई है।

वन विभाग की टीम आज भी तमाम जगहों पर तेंदुए की फुटप्रिंट की तलाश करती रही है, जिससे पता लग सके कि तेंदुआ किस-किस क्षेत्र में गया है। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी (कुकरैल रेंज) कमलेश कुमार का कहना है कि इलाके में फिलहाल तेंदुए का कोई प्रमाण नहीं मिला है, हालांकि विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद हम अलग-अलग टीम का गठन करके कांबिंग कर रहे हैं. अभी तक जंगल में ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे कि इलाके में तेंदुए की मौजदूगी साबित हो सके। क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक, जंगल 3700 एकड़ में फैला है। जंगल में अगर तेंदुआ है भी तो थोड़ा समय लगेगा। वन विभाग की अलग-अलग टीमें इलाके में तेंदुए की तलाश में जुटी हैं। अभी तेंदुए के हमले की कोई सूचना नहीं मिली है, हालांकि इस खबर से लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- UP: पेड़ पर आराम कर रहा था तेंदुआ, देख ग्रामीणों के उड़े होश

वन अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान रात में पुलिस की पीआरवी ने कुकरैल में तेंदुए के देखने की बात कही थी। इसके बाद से आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है, हालांकि लखनऊ में तेंदुआ कोई पहली बार नहीं दिखा है। इससे पहले 24 दिसंबर 2021 लखनऊ के गुडंबा इलाके के पहाड़पुर और कल्याणपुर में तेंदुआ घूमते दिखा था। जुलाई 2023 में फिर इसी इलाके में तेंदुआ घूमते दिखा था।

यह भी पढ़ें- बंथरा में तेंदुआ दिखने से हड़कंप, वन विभाग ने पकड़ा तो पता चली फिशिंग कैट की बात