चंद्रशेखर ने फिर की संभल जाने की मांग, कहा मौके पर पहुंचने पर ही पता चलेंगे पूरे हालात

चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से बयान सामने आए हैं। इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर ने प्रशासन से संभल जाने की इजाजत मांगी है। साथ ही सर्वे पर भी कई सवाल उठाते हुए इस पूरे सर्वे को साजिश बताया है। चंद्रशेखर ने घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग की है ।

चंद्रशेखर ने आज मीडिया से कहा कि, वहां के मौजूदा हालात तभी पता चल सकेंगे, जब वहां जाने की इजाजत दी जाएगी। अभी वहां लोगों की स्थिति क्या है, कितने घायल हुए या मरे, कितने निर्दोष हैं या दोषी हैं, इस पर टिप्पणी कर पाना ठीक नहीं है। हम बार-बार मांग कर रहे हैं कि हमें वहां (संभल) जाकर हालात देखने की इजाजत दी जाए। वहां इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, इसलिए हम लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं। पहली प्राथमिकता वहां शांति बहाल करने की होनी चाहिए। कार्रवाई के लिए एफआइआर बहुत जरूरी है। इसके साथ ही घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- संभल जाने से रोकने पर बोले चंद्रशेखर, योगी सरकार को खुश करने के लिए पुलिस मार रही सर व सीने पर गोली, CBI करे जांच

वहीं अदालत की मंशा और कार्यप्रणाली पर कटाक्ष करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि देश में प्राइवेटाइजेशन की खूब बात की जाती है, ऐसा कहा जाता है कि सरकारी तंत्र काम नहीं करता है। इनके द्वारा बहुत धीरे काम किया जाता है, लेकिन यहां क्या हुआ। 19 तारीख को पिटीशन दायर की जाती है। सिंगल पार्टी ऑर्डर दे दिया गया, उसके बाद शाम को सर्वे टीम गठित कर दी गई। टीम सर्वे के लिए निकल गई। इतना तेजी से काम बिना किसी पूर्व निर्धारित साजिश के अलावा नहीं हो सकता है, इसलिए हमें सभी पर शक है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस की गोलीबारी में तीन युवकों की मौत, कई घायल