आरयू इंटरनेशनल डेस्क। प्रशांत महासागर में बसे द्वीप राष्ट्र वानुअतु में धरती कांप उठी है। दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु के तट पर मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने ये जानकारी दी। यह भूकंप इतना जोरदार था कि लोगों में हड़कंप मच गया। सारी इमारत झूले की तरह हिलने लगीं, साथ ही काफी इमारते क्षतिग्रस्त हुईं है। भूकंप के बाद यहां के लोगों को सुनामी की भी चेतावनी दी गई है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र द्वीपीय देश के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके बाद इसी स्थान के पास 5.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया। दरअसल, भूकंप के बाद वानुअतु सरकार की वेबसाइटें बंद रहीं। पुलिस और सार्वजनिक एजेंसियों के फोन नंबरों भी काम नहीं कर रहे। कई इमारतों और खिड़कियों के हिस्से टूटकर गिरे।
यह भी पढ़ें- भूकंप से कांप उठी जम्मू-कश्मीर की धरती, अफगानिस्तान में रहा केंद्र
वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने वानुअतु के कुछ तटों पर सुनामी लहरों की चेतावनी जारी की है। वानुअतु 80 द्वीपों का एक समूह है, जहां लगभग 330,000 लोग रहते हैं। बता दें कि इससे पहले अमेरिका में भूकंप आया था। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।