व्यापारियों की समस्याओं के लिए औऱ मुखर हो आवाज उठाएगा आदर्श व्यापार मंडल,  दवा-फर्नीचर समेत अन्‍य ईकाइयों का भी होगा गठन: संजय गुप्ता

यूपी आदर्श व्‍यापार मंडल
बैठक करते संगठन अध्‍यक्ष व अन्‍य पदाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आज उत्‍तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या  रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में संगठन की कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने बैठक कर समस्‍याओं से निपटने के लिए रणनीति बनाई।

बैठक की अध्यक्षता यूपी आदर्श व्‍यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सरकारी खरीद में उत्‍तर प्रदेश के व्‍यापारियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। सरकार से मांग करते हुए संजय गुप्‍ता ने कहा कि इससे न सिर्फ यूपी के व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश सरकार की जीएसटी प्रदेश में ही रहेगी।

वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश आदर्श व्‍यापार मंडल अब और ज्‍यादा मुखर होकर व्‍यापारियों की समस्‍याओं के खिलाफ आवाज उठाएगा। इसके लिए अलग-अलग उत्पादों की इकाइयों का भी गठन होगा। इनमें दवा, फर्नीचर, लोहा, रेडीमेड, पेंट, हार्डवेयर, मोबाइल, होजरी, रेस्टोरेंट, होटल, स्टेशनरी, प्रिंटिंग सहित अन्‍य व्‍यापार से जुड़ी इकाइयों का गठन किया जाएगा।

इसके साथ ही बैठक में आज संगठन की ट्रांस गोमती, लखनऊ व क्षेत्रीय इकाइयों का चरणबद्ध तरीके से पुनर्गठन करने पर सहमति बनी है।

संजय गुप्‍ता ने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल एक-एक व्यापारी को संगठन से जोड़ते हुए हर समस्या के समाधान के लिए अपनी पूरी क्षमता लगाएगा तथा व्यापारियों को एकजुट कर व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमान में अभिवृद्धि करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस साल आदर्श व्यापार मंडल व्यापारी स्वाभिमान वर्ष के रूप में भी मनाएगा।

बैठक में जीएसटी की विसंगतियों, नगर निगम, यातायात, बाजारों में अस्थायी अतिक्रमण, हाउस टैक्स के गलत बिल, लखनऊ विकास प्राधिकरण से संबंधित मुद्दे भी पदाधिकारियों ने उठाए साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की भी योजना बनाई।

आज की बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, इक़बाल हसन, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पाण्डेय, लखनऊ महामंत्री संजीव जैन, राजीव शुक्ला, संजय त्रिवेदी, लखनऊ उपाध्यक्ष राधे श्याम शर्मा, मोहम्मद रिजवान, दीपक सिंह चौहान, विजय किशोर शुक्ला व प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे।