आरयू वेब टीम। देशभर में पिछले कुछ सालों में अचानक मौतों के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई जिम में वर्कआउट करते तो कोई डांस और कईयों की मौत खेलते-खेलते ही हो गई। इसी क्रम में सोमवार को ही राजस्थान विश्वविद्यालय के वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की चंडीगढ़ में मैच खेलने के दौरान मौत हो गई। वहीं, इसको लेकर बुधवार को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्टकर कहा कि राजस्थान में कोविड का शानदार प्रबंधन हुआ। उस समय जो एक्सपर्ट डॉक्टर हमारे सम्पर्क में आए उन्होंने पोस्ट कोविड रिसर्च पर ध्यान देने का सुझाव दिया। इसी कारण हमारी सरकार ने 2023 के बजट में आरयूएचएस में सेंटर फॉर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन खोलने की घोषणा की थी परन्तु नई सरकार ने इस घोषणा को क्रियान्वित नहीं किया।
अगर ये सेंटर खुलता तो पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स के बारे में रिसर्च की जाती। इस रिसर्च से पता चलता कि युवाओं में अचानक हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इस विषय में सघन रिसर्च करवानी चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में दिल की बीमारी कहीं एक महामारी का रूप ना ले ले।
यह भी पढ़ें- मुंबई के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता का हार्ट अटैक से निधन
बता दें कि बीते सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय वुशू खिलाड़ी मोहित शर्मा की इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के दौरान चंडीगढ़ में मौत हो गई। प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी का यह प्रतिभाशाली वुशू खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ मैच खेल रहा था। उसने पहला राउंड जीत लिया था और दूसरे राउंड के लिए तैयार था। खेलते-खेलते अचानक वह संतुलन खो बैठा और रिंग की मैट पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों और रेफरी ने तुरंत उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।