आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश से गद्दादारी करने के मामले में आज यूपी एटीएस की टीम ने आइएसआइ एजेंट रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। एटीएस को उसके पास से खुफिया जानकारी मिली हैं। जानकारी के अनुसार, आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रवींद्र कुमार की दोस्ती पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की हैंडलर नेहा शर्मा से थी। पूछताछ में उसने बताया कि नेहा शर्मा ने रविंद्र को पहले तो दोस्ती बढ़ाई और फिर उससे जरूरी सूचनाएं मांगी और बदले में मालामाल कर देने का वादा किया था। रविंद्र पाकिस्तानी एजेंसी को गगनयान प्रोजेक्ट समेत देश की कई खुफिया जानकारी दे चुका है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने मीडिया को बताया कि यूपी एटीएस ने आगरा से आइएसाइ एजेंट को गिरफ्तार किया है। रवींद्र कुमार पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। वह फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात है। रवींद्र पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दे रहा था। जो कि नेहा शर्मा नाम से बना हुआ है। रवींद्र के खिलाफ एटीएस को इसके पास से कई अहम पुख्ता सबूत मिले हैं।
रवींद्र कुमार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय दस्तावेज आइएसआइ के लिए काम करने वाली लड़की को भेज रहा था। एटीएस को उसके मोबाइल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की अहम डेली रिपोर्ट मिली है। जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी/ स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर मिला है। जो उसने आइएसआइ के लिए काम कर रही महिला को भेजा था। एडीजी एटीएस ने बताया कि रवींद्र की गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी आरती को दे दी गई है।
एडीजी ने बताया कि रवींद्र जिस आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है वह गगनयान प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। गगनयान भारत का स्पेस कार्यक्रम का प्रोजेक्ट है। ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बनने की राह पर है। इससे पहले अमेरिका, रूस और चाइना अपने-अपने स्पेस प्रोजेक्ट चला रहे हैं। रवींद्र ने गगनयान से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि बीते दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस को संयुक्त अभियान में छह मार्च को यूपी के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें- UP में पुलिस ने मार गिराए खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकी, AK-47 बरामद
गिरफ्तार आतंकवादी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आइएसआइ के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में था। आतंकी लजर मसीह से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आतंकी लजर की दिल्ली से प्रयागराज आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस को उड़ाने की भी साजिश थी।