लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

लखनऊ में बारिश
लखनऊ में हुई से बारिश से मौसम हुआ सुहावना।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीते कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। जिसके बाद सोमवार लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह सुहावना बना रह सकता है। लखनऊ में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।

लखनऊ में सुबह मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए। इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि की दोपहर में फिर से धूप ने गर्मी का अहसास कराया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, आगरा और नोएडा में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम और भी सुहावना हो गया। इस बारिश के कारण लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जिलों में भी तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, तीन दिन कई इलाकों में होगी गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए हल्की बारिश और बादलों की संभावना जताई है। जिससे लखनऊ अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है। वहीं प्रयागराज में उमस में कमी आएगी, बादल छाए रहेंगे। वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना, जबकि गोरखपुर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। साथ ही मेरठ और नोएडा में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर जमकर हो रही बर्फबारी से गिरा पारा, IMD ने जारी किया यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट