आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर आज खासा रौनक देखने को मिली। मुख्यालय की सजावट और चहल-पहल की वजह कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के कारण थी। मुलायम सिंह यादव के 79वें जन्मदिवस को खास बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़े इंतजाम किए। इस मौके पर अखिलेश यादव ने मुलायम को न सिर्फ शॉल भेंट की बल्कि केक खिला व पैर छूकर आर्शीवाद भी लिया।
यह भी पढ़ें- मुलायम का बड़ा फैसला रामगोपाल को लोहिया ट्रस्ट से हटाकर शिवपाल को बनाया सचिव
मुलायम के सपा मुख्यालय पहुंचते ही बधाई और भेंट का सिलसिला शुरू हो गया। पद्म भूषण और यशभारती सम्मान प्राप्त पं0 छन्नू लाल मिश्रा ने गणेश वंदना के बाद सोहर और बधाई गीत गाकर मुलायम सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खास तौर से तैयार 79 किलो का केक मुलायम और अखिलेश ने मिलकर काटा। मुलायम ने बेटे अखिलेश को केक खिलाया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुलायम ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश एक अच्छा बेटा है और मुख्यमंत्री के रूप में अच्छी सरकार चलाई है। मेरा आर्शिवाद हमेशा उसके साथ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश बेटा पहले है नेता बाद में।
यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार में कलह खत्म होने के संकेत, एक ही मंच पर मुलायम-अखिलेश
मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल रहे नदारद
मुलायम को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मंच पर पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे, लेकिन मुलायम के बेहद करीबी शिवपाल यादव नदारद रहे। सूत्रों की माने तो शिवपाल इटावा में हैं। ऐसा पहली बार है, जब मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल उनके साथ नहीं हैं। हालांकि शिवपाल ने ट्वीटर के माध्यम से मुलायम को बधाई दी है।
इस दौरान मुलायम के साथ सांसद धर्मेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, किरणमय नन्दा, मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, राम आसरे विश्वकर्मा, एसआरएस यादव, सुनील सिंह साजन, आशु मलिक, आनंद भदौरिया, नारद राय सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मुलायम ने मंच से की अखिलेश के काम की तारीफ, हैप्पी एन्डिंग की ओर सपा का घमासान