आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें करीब आधा दर्जन बच्चों समेत चालक घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कर चालक को तलाश रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर आशियाना से गौतमपल्ली की तरफ जा रही थी। इस दौरान बंग्ला बाजार में पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। इससे वैन चालक समेत पांच बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भेजा, जबकि गंभीर रूप से घायल वैन चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं हादसे की सूचना पर बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल
लामार्टिनियर स्कूल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एड्रियन माइकल ने बताया कि घटना के बाद वो खुद एचओडी एलन मॉरिसन के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की। बच्चा फिलहाल खतरे से बाहर है उसे प्रारंभिक इलाज देकर घर भेज दिया गया है। वैन में अन्य आठ बच्चे भी थे पर वह भी सुरक्षित है। ड्राइवर घायल बताया जा रहा है। उसको इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।