आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बंथरा इलाके के मोहान रोड पर आज सुबह अनियंत्रित डम्फर की टक्कर से एक बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि मोटरसाइकिल पर बैठी एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे के बाद डम्फर भी सड़क किनारे जाकर पलट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात रामदासपुर (हरौनी) निवासी मेवालाल अपनी बेटी सपना(14), बिट्टू(08) व बेटे निखिल(06) के साथ बंथरा इलाके में ही आई एक बारात में आए थे। बारात में ही शामिल होने उन्नाव जिले के हसनगंज निवासी उनके एक रिश्तेदार अवध प्रकाश भी अपनी प्लेटिना बाइक से पहुंचे थे।
इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया आज सुबह अवध प्रकाश अपनी बाइक से उन्नाव लौट रहे थे। तभी मेवालाल ने सपना, बिट्टू व निखिल को बाइक से घर छोड़ते हुए उन्नाव जाने की बात कही। रास्ते में घर पड़ने के चलते अवध प्रकाश तीनों भाई-बहन को लेकर छोड़ने जा रहे थे।
तभी मोहान रोड पर नदवा नाले के पास सामने से आ रहे खाली डम्फर (यूपी 78 बीएन 5418) ने प्लेटिना को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे जाकर पलट गया। टक्कर से अवध प्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत
जबकि तीनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख ग्रामीणों ने डम्फर चालक फुल्लन को पकड़कर पीटने के साथ ही इसकी जानकारी सौ नंबर पर दी। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए घायल भाई-बहनों को सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बिट्टू और निखिल को भी मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सपना का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर तीन मौत की जानकारी लगते ही शादी के घर में भी कोहराम मच गया। बंथरा पुलिस के मुताबिक डम्फर कानपुर से गिट्टी लेकर राजधानी आया था।। वापसी में खाली डम्फर से हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस वे पर लोगों के सामने ही टकराती चली गयी कारें, देखें वीडियो