आरयू वेब टीम। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। जयपुर में अपने आवास पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं। इनका सहयोग करेंगे। अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ईडी के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ईडी भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आगे कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसे डरना चाहिए। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। मुझे या मेरे परिवार को ईडी ने कोई नोटिस नहीं दिया है। हमारे ऊपर ईडी का कोई मामला नहीं चल रहा।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता खाचरियावास ने कहा, सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा। जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा। इसका अंदाजा लगा लो। आपने (भाजपा ने) ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी भाजपा के लोगों के खिलाफ यही करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि मैं बीजेपी सरकार की लगातार पोल खोल रहा हूं, इसलिए छापेमारी करा दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से इनके खिलाफ बोल रहा हूं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जो भी बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके आवास पर ईडी भेज देते हैं। मुझे भी पहले से पता था कि ईडी तो एक दिन पहुंचेगी।
खाचरियावास ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और केंद्र सरकार मुझे झुका नहीं सकती। मैं डरना नहीं जानता। मैं सिर्फ मरना जानता हूं और मौत ईश्वर के हाथ में है। बीजेपी हमेशा सरकार में नहीं रहेगी। सरकारें बदलती रहती हैं। हम डरते नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ED ने शुरू की कार्रवाई, चैतन्य के घर मारा छापा
दरअसल राजस्थान की सियासत में मंगलवार की सुबह गरमाहट आ गई। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर के सिविल लाइन्स इलाके में स्थित उनके निवास पर की गई। यह जयपुर का बेहद वीआईपी इलाका माना जाता है। प्रताप सिंह अपने बड़े भाई करण सिंह खाचरियावास के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ करीब 48,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के चिटफंड मामले में ईडी का सर्च ऑपरेशन है। इस चिटफंड घोटाला का कनेक्शन है पंजाब, बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित दर्जनों राज्यों से जुड़ा हुआ है।