आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में अप्रैल महीने से ही तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है। ऐसे में लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह आदेश 25 अप्रैल 2025 से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश के मुताबिक अब स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसर से बाहर या खुले मैदान में कोई भी गतिविधि आयोजित न की जाए।
दरअसल तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि ये कदम विद्यार्थियों के हित में उठाया गया है, जिससे वे अत्यधिक गर्मी के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रह सकें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि इस आदेश की प्रमाणिकता की पुष्टि जनपद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lucknow.nic.in से की जा सकती है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश को जनपद की वेबसाइट, समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें ताकि सभी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी हो सके।
यह भी पढ़ें- ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ कर बोले CM योगी, हर बच्चे को बनाएंगे साक्षर व सक्षम
इस आदेश की प्रतिलिपि जिला सूचना अधिकारी, उप निदेशक सूचना और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी भेजी गई है ताकि इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा सके। बढ़ते तापमान के बीच यह फैसला न केवल समय की मांग है बल्कि बच्चों की सेहत की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की संवेदनशीलता को भी दर्शाता हुआ कदम है।