सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग में 62 झुग्गी-झोपड़ियां जली, गृहस्‍थी खाक में मिलती देख रो पड़े गरीब

सिलेंडर ब्लास्ट
जलकर राख हुई झोपड़ी से उठता धुंआ। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में फैजुल्लागंज के श्याम विहार कॉलोनी के पास सोमवार को सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग में 62 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां और उनमें रखी गरीबों की गृहस्‍थी जलकर राख हो गईं। झुग्गियों में रहने वाले आंखों के सामने अपना आशियाना जलता देख दहाड़े मारने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर सात दमकल गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झुग्गी में एक परिवार खाना बना रहा था, तभी एक छोटे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। तेज हवा के कारण आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग एक झुग्गी से दूसरी झुग्गी तक फैलती चली गई। आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास की सड़क के दूसरी ओर बने एक पक्के मकान का भी सामान जल गया।

घटना की सूचना पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों के साथ नगर निगम की टीम भी आग बुझाने में जुटी रही। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पांच एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि सुबह 08:48 बजे फायर स्टेशन बक्शी का तालाब को एमडीटी के माध्यम से आग की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही फायर यूनिट्स तत्काल मौके के लिए रवाना हो गईं। आग की भयावहता को देखते हुए चौक, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग और हजरतगंज फायर स्टेशनों से भी फायर टैंकर, वाटर बाउजर और आर्टिकुलेटिंग टावर मौके पर बुलाए गए। आग बुझा दी गई है।

यह भी पढ़ें- सआदतगंज में लगी भीषण आग में 18 झोपड़ियां राख, सिलेंडर के धमाकों से कांपी मकानों की दीवारें

साथ ही बताया इस हादसे में मोहम्मद दानिश, साबुर अली, नूर मोहम्मद, मोहम्मद रहीम अली, चांद मोहम्मद, रफीकुल अली, रफीक मियां, लालचंद मियां, फूलचंद अली, अमरचंद अली समेत करीब 62 झुग्गीवासियों के घर और घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए।

वहीं पास में स्थित हरिराम के मकान की दीवारें भी चटक गईं और छत पर लगे सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। जबकि आग बुझने के बाद लोग अपना कीमती सामान खोजते नजर आए।

यह भी पढ़ें- गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, सब्जियां-फल जल कर बर्बाद