आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पिछली सपा सरकार में शुरू हुई देवपुर पारा समाजवादी आवास योजना को आखिरकार आज नया नाम मिल गया है। एलडीए ने काफी समय मंथन के बाद इसका नाम विश्राम नगर योजना रखा है। देवपुर पारा के कबीर नगर में तैयार होने वाली इस आवासीय योजना के 2502 फ्लैटों के लिए अगले महीने से एलडीए रजिस्ट्रेशन भी खोलने जा रहा। आज इसकी जानकारी देते हुए दावा किया गया है कि फ्लैटों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान एलडीए ने रखा है। ऐसे में सूबे की राजधानी में अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए ये काफी बेहतर विकल्प हो सकता है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना को लांच करने का भी निर्देश दे दिया है।
प्रथमेश कुमार ने आज अपना एक बयान जारी करते हुए मीडिया को बताया है कि देवपुर पारा के कबीर नगर में प्राधिकरण ने पूर्व में 608 एसएमआइजी व 912 एमआइजी भवन निर्मित किये हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। इस योजना को विश्राम नगर का नाम दिया गया है। विश्राम नगर में 1832 ईडब्ल्यूएस, 214 एलआइजी व 456 एमएमआइजी कैटेगरी के नवीन बहुमंजिला आवासीय भवन निर्मित किये जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है।
उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि है करीब 32 वर्गमीटर से 55 वर्गमीटर के यह भवन कम आय वर्ग वाले लोगों के बजट में होंगे। यहां बच्चों के लिए पार्क व व्यस्कों के लिए ओपन जिम आदि की भी सुविधाएं होंगी। साथ ही भवन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- एलडीए अफसरों की गुड लिस्ट में शामिल जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में भी समस्याओं का अंबार, परेशान आवंटियों ने की उपाध्यक्ष से शिकायत
उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना को आम लोगों के लिए जल्द से जल्द खोलने के उद्देश्य से सोमवार को संबंधित अफसरों के साथ बैठक की गयी। इसमें जून, 2025 से भवनों का पंजीकरण खोलने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके लिए इस माह के अंत तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
‘पहले आओ-पहले पाओ’
अभियंत्रण जोन तीन के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में एसएमआइजी व एमआइजी के कुल 1520 भवन निर्मित हैं, जोकि ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत आवंटित किये जा रहे हैं। इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से इन भवनों को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसएमआइजी भवन का क्षेत्रफल लगभग 1032 वर्गफिट है, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रूपये है। वहीं, लगभग 977 वर्गफिट का एमआइजी भवन लगभग 31 लाख रूपये का है।
ये होगा फ्लैटों का साइज व संख्या-
– ईडब्ल्यूएस फ्लैट- लगभग 30 से 32 वर्गमीटर, कुल संख्या 1832,
– एलआइजी भवन- करीब 45 वर्गमीटर, संख्या 214,
– एमएमआईजी भवन- लगभग 55 वर्गमीटर, कुल संख्या 456
अनंत नगर के एक प्लॉट के 38 दावेदार
वहीं मोहान रोड स्थित एलडीए की अनंत नगर योजना के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां के एक-एक प्लॉट के लिए 38 लोगों ने दावेदारी जताई है, हालांकि अंतिम निर्णय लॉटरी के माध्यम से एलडीए करेगा। आज अंतिम दिन रात आठ बजे तक यहां के मात्र 334 भूखंडों के लिए 12776 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। रात 12 बजे इस आंकड़े के और बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- एलडीए का एक और कारनामा आया सामने, गड्ढों में बेच डाले प्लॉट, परेशान आवंटियों ने जनता अदालत में लगाई गुहार
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर के भूखंडों के बीती चार अप्रैल से तीन मई तक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एलडीए ने खोला था। जिसे लोगों की मांग पर उपाध्यक्ष ने दो दिन के लिए बढ़ाते हुए पांच मई कर दिया था। अंतिम दिन रात आठ बजे तक 12,776 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा लिया था। सोमवार रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला रहेगा और आवेदक ऑनलाइन भुगतान कराकर पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद से पोर्टल बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के सौंदर्यीकरण के नाम पर LDA खोलेगा अपना खजाना, वनस्थली में भी आधुनिक मशीनें करेंगी लोगों का मनोरंजन
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें करीब 2100 आवासीय व 120 व्यावसायिक प्लॉट काटे जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 प्लॉट पर दस हजार से ज्याद फ्लैट भी बनेंगे। इसके साथ ही योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।