आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। जालौन पुलिस के गधों को जेल में बंद करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को आठ गधों की रिहाई और जेल जाने का मामला सामने आने के बाद अब कांग्रेस ने गधों की कैद के साथ ही यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि अपराधी खुलेआम कानून-व्यवस्था को तार-तार करते हुए प्रदेश सरकार को सीधे चुनौती देते हुए घूम रहे हैं। वहीं योगी सरकार में पुलिस अपराधियों को जेल भेजने की जगह गधों को सलाखों के पीछे भेज रही है।
यह भी पढ़ें- मोदी और योगी सरकार के झूठे वादों से ऊब चुकी है जनता: कांग्रेस
सामने आई योगी के दावों की हकीकत
योगी आदित्यनाथ के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना मंचों से अपराधियों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं, किन्तु जालौन में गधों को जेल भेजने वाली घटना ने मुख्यमंत्री के अपराधियों को जेल भेजने के दावों की सच्चाई जनता के सामने ला दिया।
बीजेपी नेता गधों की पैरवी तो सीएम कर रहे चुनाव प्रचार
अशोक सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे हास्यास्पद तो यह है कि किशोर कारावास में बन्द गधों को भाजपा के स्थानीय बड़े नेता की सिफारिश और दबाव बनाने पर छोड़ा गया। वहीं प्रदेश की जनता के लिए सेफ माहौल तैयार कराने की जगह मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर चले गए।
यह भी पढ़ें- गजब! भाजपा नेता की पैरवी पर जेल से छूटें हुड़दंगी गधे, जानें क्या था पूरा मामला