आरयू वेब टीम। भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा चुका कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारता नजर आ रहा। एशिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हांग-कांग, थाईलैंड और सिंगापुर के साथ अब भारत में भी कोरोना वायरस के केसों की वृद्धि हुई है। आर्थिक नगरी मुंबई में कोरोना के कुछ पॉजिटिव केस मिले, लेकिन चिंता की बात ये है कि अब दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना के दो मामले दर्ज हुए हैं।
साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में कोरोना की एंट्री से दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों में खौफ का माहौल है। गुरुग्राम में कोरोना के दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों मरीजों में से एक मुंबई से गुरुग्राम पहुंचा है।
वहीं गुरुग्राम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दोनों ही मामलों में कोरोना के बहुत हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग हर चुनौती से निपटने को तैयार है। सीएमओ ने कहा कि कोई जुखाम, खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के अब तक 257 केस दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- शिल्पा शिरोडकर ने फैंस को बताया, कोरोना को हराकर महसूस कर रही हूं ठीक
रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार तक कोरोना के चार नए केस दर्ज हुए हैं। इन केसों में 84 वर्षीय एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना वायरस के कुछ मामले पाए गए हैं। ओडिशा के भुवनेश्वर में भी कोरोना का एक केस मिला है। बता दें कि कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि के पीछे ओमिक्रॉन का जेएन.1 वैरिएंट हैं। यह वैरिएंट काफी तेजी के साथ फैलता है और अब इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।