आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कृष्णानगर इलाके के ओशोनगर मोहल्ले में बसी झुग्गी झोपड़ियों में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस के साथ ही दमकल को दी गई। मौके पर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि दर्जनों गरीबों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक ओशोनगर में खाली जमीन पर काफी झोपड़ियां बनी हुई हैं। आज दोपहर करीब 12 बजे उनमें से एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने 25 से 30 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच झोपड़ियों में रखे छोटे गैस सिलेंडर फटने लगे। जिससे दहशत में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की सूचना पर सीएफओ अंकुश मित्तल, कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह और एफएसओ सरोजनीनगर सुमित सिंह दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
यह भी पढ़ें- सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग में 62 झुग्गी-झोपड़ियां जली, गृहस्थी खाक में मिलती देख रो पड़े गरीब
अधिकारियों की निगरानी में शुरू हुए ऑपरेशन के चलते करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले भी ओशोनगर में बनी बस्ती में भेषण आग लगने से सौ से अधिक झोपडियां जलकर राख हो गयी थीं। मामले में झोपड़ियों को बसाने वाले ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।