आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम गायब होने के साथ ही ईवीएम में जगह-जगह सामने आई गड़बड़ी पर अब कांग्रेस ने जांच के साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में आज राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल से मिले प्रतिनिधिमंडल ने तीन सूत्रीय मांग रखी है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयुक्त से कहा कि प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा कराने के साथ ही मामले में दोषी लोगों को सेवा से मुक्त करने के अलावा भविष्य में चुनाव ईवीएम के साथ वीवीपैट द्वारा ही कराया जाए।
यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश निर्वाचन आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि वह पूरे प्रकरण की विधिवत जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
यहां बताते चलें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी का भी प्रतिनिधि मंडल निर्वाचन आयुक्त से मिलकर तत्काल कार्रवाई की मांग के साथ ही अन्य मांगे रख चुका है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान व ओंकारनाथ सिंह, विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन गंगा सिंह भी शामिल रहें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा अपराधी घूम रहें खुलेआम, योगी की पुलिस जेल में बंद कर रही गधे