आरयू वेब टीम। बिहार एसआइआर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ईवीएम पर अब उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी की कलर फोटो भी लगाएगा। इसकी शुरूआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, एक ही नाम वाले उम्मीदवारों की वजह से वोटर्स में कंफ्यूजन क्रिएट हो जाता है।
चुनाव आयोग ने तर्क दिया है कि अक्सर एक ही नाम वाले प्रत्याशियों के कारण वोटर्स में कंफ्यूज हो जाते हैं। इसी वजह से ईवीएम पर उम्मीदवार की कलर फोटो लगाई जाएगी, ताकि वोटर को कोई कंफ्यूजन न रहे। चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि फोटो तीन-चौथाई हिस्से पर छापे जाएंगे, ताकि वोटर को क्लीयर फोटो दिखाई दे।
यह भी पढ़ें- SIR कराने को लेकर चुनाव आयोग ने जनता से पूछे पांच सवाल, वोटर लिस्ट अपडेशन पर मांगी राय
इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि ये पहल पिछले छह महीनों में चुनाव प्रक्रियाओं को बेहतर करने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए शुरू किए गए 28 उपायों का हिस्सा है। ईसीआइ ने उम्मीदवारों के सीरियल नंबर और नोटा विकल्प को और भी प्रमुखता से प्रदर्शित करने का फैसला लिया है।