आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बेलगाम ड्राइवरों के चलते राजधानी की सड़कों का लगातार बेगुनाहों के खून से लाल होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम मे आज काकोरी इलाके में तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से पति-पत्नी समेत उनकी तीन वर्षीय मासूम बेटी की मौत हो गयी।
जबकि पांच वर्षीय दूसरी बेटी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। तीन जिंदगियों को खत्म करने के बाद कार चालक आराम से भाग निकला। वहीं हर बार की तरह पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कार चालक का पता लगाने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें- मार्केट कर घर लौट रहे थे पति-पत्नी, तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली दोनों की जान
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि उन्नाव जिले के मदनीपुर थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव निवासी धनश्याम का बेटा गोविंद (40) आज अपनी बाइक से अनीता और तीन और पांच साल की दो बेटियों को लेकर लखनऊ रिश्तेदारी में मिलने आ रहा था।
तभी काकोरी के इब्राहिम गंज गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजॉयर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी और दोनों बेटियां दूर जा छिटकी। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से मां और दोनों बेटियों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचवाया। जहां तीन वर्षीय दिव्यांशी को डॉक्टरों ने भर्ती करने के साथ ही अनीता और उसकी दूसरी बेटी की हालत को गंभीर बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- राजधानी में फिर रफ्तार की बलि चढ़ी मां-बेटी, दवा लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचला
बाद में उपचार के दौरान दिव्यांशी ने लोकबंधु तो मां अनीता ने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। जबकि पांच वर्षीय दूसरी बेटी की हालत ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एक साथ तीन मौतों की खबर सुनते ही गोविंद के गांव में भी मातम पसर गया।
सरकारी एंबुलेंस में नहीं था ऑक्सिजन
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि जिस 108 की जिस एंबुलेंस से तीन वर्षीय दिव्यांशी को अस्पताल भेजा गया था। उसमें ऑक्सिजन का ही कोई प्रबंध नहीं था। एंबुलेंस में ऑक्सिजन होता तो शायद दिव्यांशी की जान बच जाती।
इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि फरार कार चालक का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही एंबुलेंस में ऑक्सिजन नहीं होने की कोई शिकायत उनके सामने नहीं आयी है।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत