मायावती के बयान पर बोले पंकज चौधरी, हमें बसपा के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, जनता देगी चुनाव में जवाब

मायावती
पंकज चौधरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मायावती के ब्राह्मण समाज पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने  तीखी प्रतिक्रिया दी। पंकज चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हमें बीएसपी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है और जनता मायावती को 2027 के विधानसभा चुनाव में जवाब देगी। पंकज चौधरी ने कहा, “मायावती का बयान केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है, हमें किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। भाजपा हमेशा समाज के सभी वर्गों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि मायावती ने जिस तरह से ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से निराधार है।

प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में ऐसे बयानों का उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि किसने विकास किया और किसने सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की। मायावती जी को 2027 में जनता का जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का आधार केवल किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक समावेशी पार्टी है, जो समाज के हर तबके को साथ लेकर चलती है।

कोई भी मतदाता सूची से बाहर न रहे

वहीं मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर उठ रहे सवालों पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि एसआइआर के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी मतदाता सूची से बाहर न रहे। उन्होंने कहा कि एसआइआर की प्रक्रिया में किसी भी वोटर का नाम छूटने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।

पंकज चौधरी ने बताया कि संगठन स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि बूथ स्तर तक हर मतदाता का सत्यापन हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों मिलकर इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने दावा किया था कि बसपा की सरकारों में ब्राह्मणों को सम्मान व प्रतिनिधित्व दिया गया और वर्तमान सरकार में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर बोलीं मायावती, हमारे समाज ने ब्राह्मणों को दी उचित भागीदारी, भाजपा-सपा व कांग्रेस के बहकावे में न आएं