आरयू वेब टीम।
500 और 1000 की नोटबैन के बाद बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नोट जमा करने वाले संदिग्धों के खिलाफ आयकर विभाग फास्ट हो गया है। विभाग अब तक देशभर के सैकड़ों लोगों को नोटिस भेजकर उनसे जमा नोटों के स्त्रोतों की जानकारी मांग चुका है। इसके अलावा विभाग लगातार ऐसे नए लोगों को भी चिन्हित करने में लगा हुआ है। आयकर विभाग की नोटिस के बाद काले धन के कुबेरों में बेचैनी और बढ़ गई है।
विभाग के एक आधिकारी ने मीडिया को बताया कि आयकर कानून की धारा 133 (6) के तहत विभिन्न शहरों के लोगों को नोटिस भेजकर बैंक में जमा किये गये नोटों की जानकारी मांगी गई है। यह नोटिस उन लोगों को भेजी गई है जिन्होंने बैंक में असाधारण या फिर संदिग्ध तरीके से पैसा जमा किया है। नोटिस आमतौर पर ढाई लाख से ऊपर की राशि जमा करने वालों को दी जा रही है।
गौरतलब हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने चुनिंदा जगाहों को छोड़कर आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये की पुरानी के नोटों पर बैन लगा दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश की जनता बड़ी मात्रा में अपने प्रतिबंधित नोट बैंकों में जमा करा रही है।