आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। हजरतगंज इलाके जॉपलिंग रोड स्थित एक पांच मंजिला सूरज दीप कांप्लेक्स के नीचे आज सुबह प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक व युवती के बाएं हाथ की कलाई की नस कटी थी। इसके अलावा युवती के सिर, चेहरे व हाथ पैर पर अन्य जगाह पर भी गंभीर चोट के निशान थे।
सूचना पाकर मौके पर आईजी जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र, सीओ हजरतगंज समेत स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस को घटनास्थल से खून लगा हुआ ब्लेड के अलावा एक मोबाइल फोन भी मिला है। हालांकि मोबाइल में सिम नहीं था। इसके साथ ही मृतकों के पास से पुलिस को काई ऐसी चीज नहीं मिली थी जिससे दोनों की पहचान हो सके।
पुलिस घटना को आत्महत्या मानने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद लोग प्रेमी युगल को किसी साजिश के शिकार होने की भी आशंका जता रहे थे। घटना के कुछ घंटे बाद प्रेमी युगल की पहचान कैसरबाग इलाके के निवासी के रूप में हुई।
नस काटने के बाद सीढ़ी से उतरा युवक तो छत से कूद गयी युवती!
जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस व फांरेंसिक की टीम को कांप्लेक्स की छत पर खून के साथ ही नया ब्लेड भी मिला है। समझा जा रहा है कि लोगों की निगांह बचाकर किसी समय प्रेम युगल छत पर पहुंच गए होंगे। जिसके बाद देर रात दोनों ने अपनी कलाई की नस ब्लेड से काट ली होगी।
यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश
आत्मघाती कदम उठाने के बाद युवती छत से कूदी होगी। जिसके चलते ही उसके सिर, चेहरे, दाहिने पैर और बाएं हाथ में चोटें आयी होंगी। वहीं युवती को आखिरी बार देखने की नियत से युवक उतरा होगा और अत्यधिक खून बह जाने के चलते नीचे पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गयी होगी।
युवक के बाएं कलाई की नस कटी होने के साथ ही शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिलने के साथ ही सीढि़यों पर खून मिलने की बात से इस बात को बल मिलता है। सीओ हजरतगंज ने भी सीढि़यों पर खून मिलने की बात कही है। हालांकि प्रेमी युगल सूरज कांप्लेक्स में ही क्यों और कब पहुंचे इसके लेकर लोग सवाल उठा रहे थे। जबकि इसका पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
दोनों की लाश मिलने के बाद कांप्लेक्स में रहे रहे सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी दोनों को पहचानने से मना कर दिया था। वहीं पुलिस प्रेमी युगल के मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होने की बात कह रही है।
एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे, युवक व युवती
कुछ घंटे बाद ही 20 वर्षीय युवती की पहचान कैसरबाग इलाके के कटरा मकबूलगंज निवासी काजल पाण्डेय के रूप में हुई। जबकि युवक की शिनाख्त उसे मोहल्ले के ओजस तिवारी(23) के रूप में हुई। काजल बीएससी की छात्रा था, जबकि ओजस एनिमेशन का कोर्स कर रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन घरवालों के विरोध के चलते खुद को एक नहीं होता देख जान दे दी।
काजल के ताऊ ने दर्ज कराया था ओजस के खिलाफ मुकदमा
सीओ कैसरबाग के अनुसार काजल और ओजस कल शाम से अपने घरों से लापता थे। रात करीब साढ़े 11 बजे काजल के ताऊ भाष्कर पाण्डेय की तहरीर पर ओजस के खिलाफ युवती को शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- ट्रैक पर मिली युवक-युवती की लाश, प्रेमी-युगल के आत्महत्या की आशंका