नोटबंदी के बाद सोना जमा करने पर बैन लगा सकती है मोदी सरकार

gold

आरयू वेब टीम

नई दिल्‍ली। काले धन पर प्रहार करने के लिए नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार सोना जमा करने पर भी रोक लगा सकती है। आज सामने आई एक रिपोर्ट में इस बात का अंदेशा जताया गया है।

इस बात को यहां से भी बल मिलता है कि हाल ही मे प्रधानमंत्री ने कहा था कि, नोट बंदी काले धन के खिलाफ लड़ाई की शुरूआत हैं अंत नहीं। फिलहाल वित्‍त मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने इस संबंध में मीडिया के सामने कोई भी टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया है।

बता दें कि नोटबैन के बाद सोने के दाम दो साल के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए है। कहा जा रहा है कि आभूषण व्‍यापारियों ने तेजी से सोने का भंडारण करना शुरू कर दिया है। सर्राफाओं को डर हैं कि मोदी सरकार अब सोने के आयात पर रोक लगा सकती है।

इसके अलावा कालाधन खपाने के लिए भी लोगों ने बड़े पैमाने पर सोने की खरीद की है।अनुमान के मुताबिक भारत में एक हजार टन सोने की सलाना डिमांड है। सोने के एक तिहाई हिस्‍से का पेमेंट ब्‍लैक मनी के जरिये किया जाता है।