आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
लंदन के चेयरिंग क्रॉस होटल में देर रात हुई एक घटना में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा बाल-बाल बच गए। होटल में गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग सुरक्षित रोड़ पर निकल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे (स्थानीय समयानुसार) लंदन के चेयरिंग क्रॉस होटल में गैस का रिसाव होने लगा। लोग होटल से निकलकर रास्ते पर आ गए। जिस होटल में यह घटना हुई उसमें यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री प्रतिनिधी मंडल के साथ ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित ‘एजुकेशन वर्ल्ड फोरम’ में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। हांलाकि गैस रिसाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- दिनेश शर्मा ने दिए निर्देश 15 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर एक्टिव हो CCTV कैमरें
मालूम हो कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के गुर सीखने के लिए यूपी का प्रतिनिधी मंडल लंदन गया है। उसमें डिप्टी सीएम भी हैं। ‘एजुकेशन वर्ल्ड फोरम’ में शामिल होने गया प्रतिनिधि मंडल मुख्य रूप से शिक्षकों के प्रशिक्षण, बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, स्कूल कौशल तथा उच्च शिक्षा, शिक्षकों और विद्यार्थियों पर दबाव, बदलते अर्थशास्त्र का शिक्षा जगत पर पड़ता प्रभाव आदि विषयों पर चर्चा करेगा।
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: दिनेश शर्मा
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री का प्रवासी भारतीयों द्वारा लक्ष्मी नारायण मनदीप हॉल एवं हिन्दू हॉल में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। सूचना के मुताबिक डॉ दिनेश शर्मा इस बार 26 जनवरी को लंदन में बने भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराने के साथ ही एनआरआई को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें- राजधानी के जुबिली इंटर कॉलेज को मॉडल रूप देगी योगी सरकार: दिनेश शर्मा