आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने के लिए योगी सरकार बेहतर पहल करने जा रही है। सरकार ने राजकीय माध्यमिक स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में किसी एक राजकीय स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। मॉडल स्कूलों में पठन-पाठन के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, जिससे आधुनिक शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा सके तथा शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार आ सके। इसी क्रम में राजधानी के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज को विकसित कर मॉडल रूप देने का सरकार ने निर्णय लिया है।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय जुबिली इंटर कालेज में समस्त आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही बंद पड़ी छोटी जुबिली कालेज एवं शिक्षक-प्रशिक्षण केन्द्र का जीर्णोद्धार कर उसे दोबारा शुरु कराया जाएगा। डिप्टी सीएम ने छोटी एवं बड़ी जुबिली के आसपास के अतिक्रमण हटाने से लेकर पार्कों के सौदर्यीकरण करने एवं सड़कों सुधार के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं।
सरकारी अमले के साथ डिप्टी सीएम करेंगे निरीक्षण
डिप्टी सीएम छह जनवरी को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजकीय जुबिली इंटर कालेज एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें- ड्राइवर की लापरवाही से इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल
उप मुख्यमंत्री ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए भी व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के विषय में बताते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष निगरानी किए जाने की व्यवस्था की गई है। नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियों के संबंध में उप मुख्यमंत्री कल अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के साथ सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।