दिनेश शर्मा से मिले शिक्षामित्र
अपनी मांगों के लिए दिनेश शर्मा से वार्ता करते शिक्षामित्र।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। परेशानी के दौर से गुजर रहें शिक्षामित्रों ने मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात कर ‘समान कार्य समान वेतन’ व 62 साल पर सेवानिवृत्ति समेत अपनी अन्‍य मांग उठायी है। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्‍यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्‍व में आज डिप्‍टी सीएम से सूबे की राजधानी में मुलाकात कर शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा

जितेंद्र शाही ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने उन लोगों को आश्‍वस्‍त किया है कि शिक्षामित्रों की मांगों पर काम करने के साथ ही योगी सरकार शिक्षामित्रों का हित और भविष्य सुरक्षित करने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए शासन में व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- इटावा पहुंचे योगी ने कहा शिक्षक भर्ती मे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन, विपक्ष पर भी बोला हमला

साथ ही उप मुख्‍यमंत्री ने ये भी आश्‍वासन दिया कि शिक्षामित्र परेशान व हताश न हों। इसके अलावा जितना उनसे संभव हो सका था, उससे भी बढ़कर उन्‍होंने शिक्षामित्रों का पक्ष रखते हुए रिपोर्ट बनाकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सौंप दी है। जल्‍द ही शिक्षामित्रों को शुभ समाचार मिलेगा। इसलिए शिक्षामित्र थोड़ा धैर्य से काम लें, उनका भविष्य हर हाल में सुरक्षित किया जाएगा। उप मुख्‍यमंत्री से मिलने वालों में शिक्षामित्र विमल त्रिपाठी, राजेश पाठक, अनूप मिश्रा भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- शिक्षकों की समस्‍याएं दूर करने में लगी योगी सरकार, जल्‍द ही भरे जाएंगे अध्‍यापकों के खाली पद: दिनेश शर्मा

यह भी पढ़ें- इस वजह से मां ने ही की थी विधान परिषद के सभापति के बेटे की दुपट्टे से गला कसकर हत्‍या, गिरफ्तार