अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

बीएड टीईटी अभ्यर्थी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड टीईटी 2011 पास के अभ्‍यर्थियों का अनशन लगातार बारहवें दिन निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में जारी रहा। दूर-दराज जिलों से राजधानी पहुंचे सैकड़ों महिला व पुरुष अभ्‍यर्थियों में शनिवार को सिस्‍टम और योगी सरकार के प्रति नाराजगी भी दिखी। आज अभ्‍यर्थियों ने एक ऐसी मांग भी उठाई है, जिससे उनको अगर नियुक्ति नहीं भी मिली तो नियुक्ति के बीच रोड़ा बनी वजह जरूर साफ हो जाएगी। वहीं उनके हितैषी बनने वाले जिम्‍मेदारों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

अनशन का नेतृत्‍व करने वाले मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि वह लोग पिछले सात सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहें हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश होने के बाद भी अब तक उन लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। जिससे तमाम डिग्रीयां लेने और बाधाओं को पार करने के बाद भी उन लोगों का भविष्‍य बर्बाद हो रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार और शासन चेतने को तैयार नहीं है। सब एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब TET पास B.ED अभ्‍यर्थियों ने बेसिक शिक्षा सचिव को सुनाया अपना दर्द, जानें क्‍या मिला जवाब

शुक्रवार के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए मान बहादुर सिंह ने कहा कि वह शुक्रवार को अभ्‍यर्थी धर्मेंद प्रताप सिंह और अशोक वर्मा के साथ निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह से एक बार फिर मिले थे। उन लोगों ने निदेशक से जानना चाहा कि दस दिन पहले उन्‍होंने अपनी समस्‍याओं के लिए जो ज्ञापन दिया था उसका अब तक क्‍या हुआ।

यह भी पढ़ें- सातवें दिन B.ED TET 2011 के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, जानें क्‍या बोले सर्वेन्‍द्र विक्रम

इस पर सर्वेंद्र विक्रम सिंह का साफ कहना था कि उन्‍होंने शासन को इस बारे में अवगत करा दिया है, अब इसके बाद वहां से जवाब आना बाकी है। उन्‍हें टीईटी अभ्‍यर्थियों से कोई दिक्‍कत नहीं है। वहीं बेसिक शिक्षा सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने भी हाल ही मे कहा था कि उन लोगों के साथ जल्‍द ही न्‍याय किया जाएगा, इसके अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलने के दौरान उन्‍होंने भी साफ कहा था कि शिक्षा से जुड़े अधिकारी उन लोगों का काम नहीं होने दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्‍यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन

वहीं अधिकारियों और मंत्रियों के बीच फंसे अभ्‍यर्थियों ने आज मांग की है कि एक सामूहिक बैठक हो जिससे सारी बात साफ हो सके। मान बहादुर सिंह ने मांग करते हुए कहा कि अब वह लोग यह चाहते है कि अधिकारियों व शिक्षा मंत्री इस मुद्दे को लेकर एक साथ बैठक करें, जिसमें अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को बैठाया जाए। जिससे कि यह बात पूरी तरह से सामने आ सकें कि करीब सात साल बीत जाने के बाद अब उन लोगों के भविष्‍य के साथ कौन खिलवाड़ कर कर रहा है। स्थिति स्‍पष्‍ट होने के बाद वह लोग अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।

यह भी पढ़ें- लाखों शिक्षकों की नाराजगी पर मंच से बोले डिप्‍टी सीएम, पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती, किसी को नहीं मिलेगा शिकायत का मौका

वहीं आज अनशन के दौरान वीरेन्द्र पाल सिंह, राहुल गुप्ता, सर्वेश बिन्द, त्रिपुरेश पांडेय, साहिल गुप्ता, बीनू वर्मा, शिवेश नाथ मिश्रा, मनोज सिंह, अशोक वर्मा सहित सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- राजधानी में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएड TET वालों ने मांगी नौकरी, मिली लाठी, देखें वीडियों

नोट- आपको हमारी खबर अच्‍छी लगी तो ऐसी ही न्‍यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कर सकते हैं या फिर ट्वीटर पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्‍तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्‍ट को शेयर करना न भूलें।