आरयू संवाददाता,
लखनऊ। ताबड़तोड़ डकैतियों से दहले ग्रामीणों ने आज पुलिस के रवैये से नाराज होकर प्रदर्शन किया। सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर मलिहाबाद बाजार बंद कराने के साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों के साथ ही दुकानदारों का आरोप था कि डकैतियों के बाद भी पुलिस अपना रवैया नहीं सुधार रही है।
मलिहाबाद कोतवाली के बाहर नारेबाजी कर रहे गांववालों का कहना था कि डकैतियों और हत्या के बाद एक बार फिर परसों रात में डकैतों ने मलिहाबा के जिब्रान खान के घर पर धावा बोला था। हालांकि घरवालों के साथ ही ग्रामीणों की सतर्कता के चलते डकैत अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएं और उन्हें भागना पड़ा। अब पुलिस इस घटना को ही फर्जी बता रही है।
इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि रात में फोन करने पर पुलिस कर्मी मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई नहीं करते हैं। कई बार उन लोगों पर फर्जी परेशान करने का पुलिस आरोप लगा दे रही है। वहीं गांववालों ने मांग की है कि डकैतों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे कि ग्रामीणों में दहशत कम हो सकें। मौके पर पहुंचें एसडीएम जय प्रकाश को ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों और मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि पुलिस की चौकसी और इकबाल को रौंदते हुए डकैतों ने दो रातों में काकोरी और मलिहाबाद के गांवों के 13 घरों में डाका डालने के साथ ही दो लोगों की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही डकैतों के हमले और गोलीबारी में भी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इतना ही नहीं काकोरी व मलिहाबाद से ठीक पहले डकैतों ने चिनहट में डाका डालने के साथ ही कई लोगों को घायल कर दिया था।