आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में बढ़ते क्राइम को लेकर योगी सरकार पर हमला करने के साथ ही अब सपा ने हाल ही में हुई संगीन घटनाओं की अपने स्तर से जांच करने के लिए कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी घटना व उसमें पुलिस की भूमिका की जांच कर इसकी रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपेगी।
आज एक बयान जारी करते हुए राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के वरिष्ठ नेताओं की टीम बनाई गयी है। जो काकोरी व चिनहट इलाके में डकैती के साथ ही नाका में महिला की हत्या कर लूटपाट की जांच कर रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपेंगी।
काकोरी इलाके के बनियार खेड़ा और कटौली गांव में हुई डकैती व लूट की घटना की जांच नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, सदस्य विधान परिषद अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष लखनऊ अशोक यादव एवं पूर्व प्रत्याशी मलिहाबाद राजबाला रावत करेंगी।
जबकि चिनहट में हुई डकैती व नाका में महिला की हत्या व लूट की जांच करने वाले दल में पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी समेत सुशील दीक्षित, सुरेंद्र सिंह, राजू गांधी, विजय सिंह एवं रामसागर यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारती