आरयू वेब टीम।
नोटबैन के बाद आज आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी। गर्वनर ने नोट की कमी के साथ ही भारी डिमांड को देखते हुए जनता से अपील की है कि वह डेबिट कार्ड के साथ ही ज्यादा से ज्यादा डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल।
श्री पटेल ने कहा कि ‘हम कारोबारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन लगाने की भी अपील कर रहे हैं। अधिक पीओएस होने की वजह से डेबिट कार्डों का इस्तेमाल भी बढ़ेगा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। बड़े शहरों में हालात सामान्य हो रहे है, दूर-दराज के इलाकों मे अभी भी दिक्कत बनी हुई है। हालांकि केन्द्रीय बैंक देश भर में हालात सामान्य करने की कोशिश में लगा हुआ है।
मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में उर्जित पटेल ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से बदलती स्थितियों पर निगरानी की जा रही है। हालात संभालने के लिए लगातार 100 के साथ 500 रुपये के नोट भी छापे जा रहे हैं।