आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में आज दोपहर एक पति ने अपनी पत्नी को घर में ही पीट-पीटकर मार डाला। घटना के पीछे पति के पत्नी पर शक करने की बात सामने आयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पति को हिरासत में ले लिया।
एसएसआई गाजीपुर एसपी पांडेय ने बताया कि मूल रूप से फैजाबाद निवासी बद्री नारायण पाण्डेय पत्नी मंजू (35) व आठ और दस वर्ष के दो बेटों के साथ इंदिरानगर के सी ब्लॉक में रहता था। आज दोपहर में दोनों बेटे स्कूल गए हुए थे। तभी पत्नी से विवाद होने पर बद्री ने लोहे के रॉड से उसके सिर व अन्य जगाहों पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में नरेश ने की थी दूसरी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्तेमाल रॉड को अपने कब्जे में ले लिया।
गाजीपुर पुलिस के अनुसार बद्री का 2003 में मंजू से विवाह हुआ था। वह अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था, जिसके चलते दोनों में पहले कई बार झगड़ा भी हो चुका था। बद्री सोलर लाइट लगाने का काम करता है। वहीं दूसरी ओर आरएलबी में पढ़ने वाले दोनों बेटे स्कूल से घर पहुंचे तो मां के मौत की जानकारी लगते ही बिलखने लगे।
घंटों पुलिस को गुमराह करता रहा बद्री, बाद में बताया पूरा प्लॉन
घटना के बाद पुलिस से सामना होने पर बद्री उसे घंटों गुमराह करता रहा। पुलिस को बताया कि कहासुनी होने पर मंजू को उसने सिर्फ धक्का दिया था। जिसके बाद मंजू ने खुद ही जमीन पर कई बार सिर पटका था। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। यही बात बद्री ने मीडियाकर्मियों से सामना होने पर उन्हें भी बतायी थी।
यह भी पढ़ें- नफरत की आग में जल रहे युवक ने कराई थी बाप की हत्या, ADM के बेटे ने ली थी सुपारी
पति की बात हजम नहीं होने पर गाजीपुर पुलिस ने उससे अपने तरीके से पूछताछ की तो बद्री ने बताया कि आज वह लोहे का रॉड खरीदकर घर पहुंचा था, और मौके मिलते ही रॉड से हमलाकर पत्नी की जान ले ली। जिसके बाद मौके पर दोबारा पहुंची पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे का रॉड भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।