आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के इलाकों में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की गयी है। पाक की इस हरकत में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए हैं। वहीं तीन जवानों के अलावा दो नागरिकों के भी घायल होने की खबर है।
वहीं इस मामले में सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के नियंत्रण रेखा से लगने वाली भीमभेर गली सेक्टर में गोलाबारी शुरू की। पाक की तरफ से किए गए इस संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, चार जवान शहीद
वहीं गोलीबारी में घायल सेना के एक अधिकारी ने बाद में दम तोड़ दिया। भारतीय सेना ने भी पाक की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दोनो तरफ से गोलीबारी चलती रही।
यह भी पढ़ें- बेटा करता रहा मिन्नतें, बिना आधार के कारगिल शहीद की पत्नी को नहीं मिला इलाज, मौत
वहीं इससे पहले पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में भी पाक की तरफ से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नाबालिगों समेत सेना के जवान घायल हो गए। पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगते अग्रिम चौकियों और गांव को निशाना बनाया था। यहां भी रूक रूक कर गोलीबारी जारी है।
यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र