बेटा करता रहा मिन्नतें, बिना आधार के कारगिल शहीद की पत्‍नी को नहीं मिला इलाज, मौत

बेटा करता रहा मिन्नते
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

हरियाणा के सोनीपत के एक निजी अस्‍पताल में इंसान की जान बचाने की अनिवार्यता से बढ़कर आधार की अनिवार्यता का मामला सामने आया है। जहां कारगिल शहीद लक्ष्मण दास की पत्‍नी शकुंतला ने अस्पताल में तड़पकर दम तोड़ दिया, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बगैर आधार कार्ड के ईलाज शुरु नहीं किया।

यह भी पढ़ें- अब सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार अनिवार्यता के खिलाफ उठाई आवाज

मां की बिगड़ी हालत देख बेटा अस्पताल प्रबंधन से इलाज शुरू करने के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन संवेदनहीन प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा। हार मान बेटा जब घर से आधार लेकर वापस अस्‍पताल पहुंचा तो उसे उसकी मां की जगह उसकी लाश मिली। इलाज के अभाव में उसकी दम तोड़ चुकी थी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है।

यह भी पढे़ं- शर्मनाक: चौराहे पर कारगिल शहीद के सम्‍मान को बौना बना रहा है, सत्‍येंद्र सिंह का कद

मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला दिल की बीमारी से ग्रसित थी। हालत बिगड़ने पर बेटा पवन उन्‍हें ले‍कर आर्मी डिस्परेंसरी पहुंचा था। जहां डॉक्‍टारों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्‍हें एक प्रॉइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पवन मां को लेकर सोनीपत के टूलिप हॉस्पिटल पहुंचे जहां अस्पताल प्रबंधन ने बगैर आधार के उनकी मां को भर्ती करने से इंकार कर दिया। पवन ने मीडिया को बताया कि उनके पास मोबाईल में आधार की फोटो थी, लेकिन अस्‍पताल प्रबंधन ओरिजनल की मांग करते रहे। बेटा मां के इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा। विनती करता रहा, लेकिन प्रबंधन ने एक न सुनी। पवन ने बताया कि उसके पास आधार छोड़कर सारे कागजात थे, लेकिन अस्पताल आधार की मांग पर अड़ा रहा।

मां की मौत से दुखी बेटा पवन इस घटना से बेहद नाराज है। उसने बताया कि रविवार को मां की तेरवहीं खत्म हो रही है। इसके बाद थाने में शिकायत करूंगा। वहीं इस मामले में शिकायत न होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढे़ं- कारगिल दिवस पर बोले योगी, ‘अमेरिका के पास गिड़गिड़ाते हुए गया पाक’