कारगिल दिवस पर बोले योगी, ‘अमेरिका के पास गिड़गिड़ाते हुए गया पाक’

कारगिल
पुष्प अर्पित करते मुख्यमंत्री, राज्यपाल व साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कारगिल विजय दिवस की 18वीं बरसी पर शहीदों को याद करते हुए पाक पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने ’26 जुलाई 1999 को हुए युद्ध पर कहा कि उस समय कारगिल में जवानों ने पाक को पीछे हटने पर मजबूर किया था, लेकिन अगर इस बार भारत से जंग हुई तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे।

1971 का जिक्र कर योगी ने पाक पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान को भय हो गया था उस समय उसके दो टुकड़े किए थे। पाक को डर है कि इस बार ‘कहीं पाकिस्तान के तीन टुकड़े ना हो जाए, इसलिए वह गिड़गिड़ते हुए अमेरिका के पास पहुंचा है।

यह भी पढ़े- गुड न्‍यूज: योगी की एक योजना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

कारगिल शहीदों को किया याद

कारगिल शहीदों को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा युद्ध में भारत की विजय के 18 साल पूरे हो गए। 1998 की सर्दियों में ही कारगिल की ऊंची पहाडि़यों पर पाकिस्‍तानी घुसपैठियों ने कब्‍जा किया था, 1999 में जानकारी मिलते ही सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई जंग में 527 भारतीय जवान शहीद व करीब 1363 घायल हुए थे।

यह भी पढ़े- शर्मनाक: चौराहे पर कारगिल शहीद के सम्‍मान को बौना बना रहा है, सत्‍येंद्र सिंह का कद

सैन्‍य ऑपरेशन आठ मई से शुरू होकर 26 जुलाई को खत्म हुआ। भारतीय आकड़ों के अनुसार इस युद्ध में पाक के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे। करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और ताकत का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर हिन्दुस्तानियों को आज भी गर्व है।

कारगिल
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करते सीएम व गर्वनर।

शहीद के परिजनों का किया सम्‍मान

शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित ‘कारगिल विजय दिवस’ के मौके पर राज्यपाल राम नाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करने के साथ ही शहीदों को पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा शहीदों के परिजनों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, मंत्री सुरेश खन्‍ना, स्‍वाती सिंह, मोहसिन रजा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- RU इम्‍पैक्‍ट: चौराहे से हटाया गया सत्येंद्र सिंह की पत्‍नी के स्‍कूल का अवैध बोर्ड 

मनोज पाण्‍डेय के नाम पर रखा जाएगा सैनिक स्‍कूल का नाम

बताते चले कि मंगलवार को हुई प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में भी कारगिल शहीद के प्रति सम्‍मान देखने को मिला। गोमतीनगर निवासी कारगिल के पराक्रमी व परमवीर चक्र विजेता कैप्‍टन मनोज पाण्‍डेय के नाम पर सैनिक स्‍कूल का नाम रखा जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले के बाद लखनऊ स्थित सैनिक सकूल अब कैप्टन मनोज पांडेय उप्र सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा।