लोन व मकान दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले बंटी-बब्‍ली गिरफ्तार

बंटी-बब्ली
पकड़े गए आरोपित पति-पत्नी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में सरकारी विभागों के नाम पर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी कल ही एलडीए में नौकरी दिलाने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं आज विकासनगर इलाके में दर्जनों लोगों को डूडा कालोनी में मकान, सरकारी ई-रिक्शा, बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बंटी-बब्‍ली द्वारा लाखों रुपए ऐंठने की बात सामने आई है। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों को धर दबोचा है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ पकड़ा गया करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड जिला शोध अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर के तकरोही इलाके के निवासी जितेन्द्र पाहुजा की विकासनगर के सेक्‍टर तीन में बेकरी है। जहां इलाके का ही रहने वाला सुनील वर्मा और उसकी पत्‍नी मंजूलता सामान खरीदने आती थी। इस बीच दंपत्ति के संबंध उनसे काफी ठीक हो गए। पीडि़त ने मीडिया को बताया कि सुनील ने उसे बैंक से लोन दिलाने के लिए कहा और उसके एवज में मोटी रकम वसूल ली। इसके अलावा पति-पत्‍नी ने विकासनगर निवासी अखिलेश, फूलसिंह, लईक अहमद, अहमद नसीर, रवी प्रकाश और अजय सक्सेना को भी अपने जाल में फंसा लिया।

यह भी पढ़ें- नोट बदलने के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 39 हजार, Paytm से की खरीदारी

विकासनगर पुलिस के अनुसार दंपत्ति ने पीडि़तों में किसी को डूडा कालोनी में मकान, सरकार की ओर से ई-रिक्शा, बैंक से लोन दिलाने का वादा कर कुल 5 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए थे, लेकिन साल भर बीत जाने के बावजूद भी पीडि़तों को कुछ नहीं मिला। इस पर वह पति-पत्नी से अपना पैसों का तगादा करने लगे। आरोपी पति-पत्नी पीडि़तों को कुछ न कुछ बहाना बताकर उन्हें टाल देते थे। दबाव बढ़ने पर दोनों विकासनगर से भागकर फैजुल्लागंज इलाके में किराए का कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया था। जिसकी जानकारी लगने पर पीडि़तों ने जालसाज दंपत्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था।

यह भी पढ़ें- कक्षा छह पास फर्जी TTE ट्रेन में बेच रहा था सीट, पकड़ा गया