दूधमुंहे भतीजे का कपड़ा लेने निकली बीए की छात्रा को ओवरलोड ट्रॉली ने कुचला, मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

छात्रा को कुचला
इसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया गया हादसा।

आरयू संवाददाता। 

लखनऊ। पुलिस की लापरवाही के चलते आज एक बार फिर हंसते-खेलते एक घर में कोहराम मच गया। पिछले हफ्ते ही दुनिया में आए भतीजे का कपड़ा लेने के लिए घर से निकली बीए की छात्रा को चिनहट इलाके के सराय शेख के पास ईंट लदी ओवरलोड के साथ ही ओवर स्‍पीड एक ट्रैक्‍टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। घटना में छात्रा के साथ मौजूद उसकी चचेरी बहन बाल-बाल बच गयी। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मश्‍क्‍कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर रास्‍ता खाली कराया।

बताया जा रहा है कि चिनहट इलाके के टेरा खास गांव निवासी राम आधार के दो बेटे लवकुश और अंकुश होने के साथ ही एक बेटी वंदना थी। भाई बहन में सबसे छोटी वंदना (18 वर्ष) चिनहट क्षेत्र में ही स्थित रामा डिग्री कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। पिछले हफ्ते लवकुश की पत्‍नी को बेटा हुआ था। घर में तब से जश्‍न का माहौल था।

इसी बीच आज दोपहर वंदना अपने भतीजे के लिए कपड़ा लाने चचेरी बहन प्रियंका के साथ एक्टिवा से चिनहट बाजार गयी थी। कपड़ा लेकर लौटने के दौरान प्रियंका एक्टिवा चला रही थी। सराय शेख के पास पहुंचने पर सामने से ईंट लादकर तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्‍टर-ट्रॉली ने एक्टिवा को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगते ही दोनों बहनें सड़क पर गिर पड़ी। वंदना संभल पाती उससे पहले ट्रैक्‍टर का पहिया उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया।

यह भी पढे़ं- राजधानी में फिर रफ्तार की बलि चढ़ी मां-बेटी, दवा लेकर सड़क पार करते समय ट्रक ने कुचला

छात्रा को कुचला
बेटी खोने के बाद बिलखता पिता।

हादसा होते देख जहां ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर ही सड़क जाम कर दिया। गांववालों का कहना था कि चिनहट पुलिस की शह पर पूरे दिन इलाके में ओवरलोड और डग्‍गामार वाहन बेलगाम होकर दौड़ते रहते हैं। जिसके चलते आए दिन हादसा होता है। जिस ट्रॉली से हादसा हुआ है, उसकी भी क्षमता दो हजार ईंट की है, लेकिन घटना के समय उसपर भी तीन हजार ईंटे लदी थी। ग्रामीण ड्राइवर को पकड़ने और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्‍त करवाने के साथ ही दुर्घटना करने वाली अजय ब्रिक फील्‍ड की ट्रैक्‍टर-ट्रॉली को अपने कब्‍जे में लेत हुए शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बेहद होनहार थी वंदना

बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था। मौके पर पहुंचे, बूढ़े पिता और भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल था। सबका कहना था कि घर में आए नए मेहमान के बाद वंदना काफी खुश थी, लेकिन हादसे ने एक झटके में पूरे घर की खुशियां छीन ली। वहीं वंदना पढ़ने में भी बेहद होनहार थी। बीए में तो उसके अच्छे नंबर आए ही थे। साथ ही इंटर में उसने 85 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करते हुए अपने कॉलेज में टॉप भी किया था। जिसके बाद कॉलेज ने जगह-जगह उसके फोटो वाले बैनर तक लगवाए थे। इतना कहते ही राम आधार फफक पड़े।

यह भी पढे़ं- दर्दनाक: तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से बाइकसवार पति-पत्‍नी समेत तीन वर्षीय बच्‍ची की मौत