आरयू संवाददाता,
जौनपुर। सबसे बड़े एजुकेशन बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड एग्जाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो साथ इसे नकल विहिन बनाने के लिए इसकी निगरानी खुद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कर रहे हैं।
नकल माफियाओं पर लगाम कसने के निर्देशों के साथ ही परीक्षा के पहले दिन दिनेश शर्मा ने एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने हैलीकॉप्टर से जौनपुर के सिकरारा, मछली शहर, मड़ियाहूं इलाके के कई इंटर कालेजों में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाएं देखी।
यह भी पढ़ें- छप रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा की डुप्लीकेट कॉपी, पुलिस ने छापेमारी कर किया जब्त
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सूबे की योगी सरकार ने नकल माफियों को सख्त चेतावनी दी है। अगर कही किसी तरह की कोई गड़बड़ी या नकल कराने या होने समेत कोई सूचना या मामला सामने आता है तो लोगों को सीधे जेल जाना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्प लिए है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी है। सभी कैमरे काम कर रहे हैं। किसी भी केंद्र पर शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार की इस सख्ती का असर भी दिखाई पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: दिनेश शर्मा
बता दें कि जहां एक ओर सरकार नकल माफियाओं पर लगाम कसने के दावे कर रही वहीं ठीक परीक्षा से पहले जौनपुर में फर्जी कॉपी छापने और अन्य स्थानों पर परीक्षा से पहले पेपर मिलने का मामला भी सामना आ चुका है। जो नकल माफियाओं की ओर से सरकार के लिए खुली चुनौती से कम नहीं हैं।
वहीं योगी सरकार में पहली बार होने जा रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 66 लाख से अधिक परीक्षार्थी 8549 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। हाईस्कूल की परीक्षा जहां छह फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगीं। वहीं इण्टर की परीक्षाएं छह फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी।