आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कोयला आवंटन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के मोदी सरकार को निशाने पर लेने के अगले दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उनपर पटलवार करते हुए बसपा को धन्नासेठों की पार्टी बताया। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि बसपा धन्नासेठों को टिकट बेचकर गरीब, दलित, शोषितों के वोट बेचने वाली सौदेबाज पार्टी है। कोयला घोटाले वाली कांग्रेस से गठबंधन करने वाली मायावती को पारदर्शी और ईमानदार कोयला आवंटन की प्रक्रिया में कमियां दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की सुनामी पर मुख्यालय में जश्न, वीडियो में देखिए योगी का अंदाज
डॉ. मनोज मिश्र ने मोदी सरकार की नीतियों को जनहित वाली बताते हुए कहा कि शायद बसपा अध्यक्ष को पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल ब्लाक आंवटन की क्या प्रकिया अपनाई है। पहले उनको पूरी प्रक्रिया पता करना चाहिए। मायावती का दौर था जब सत्ता संरक्षित संगठित अपराध व भ्रष्टाचार प्रदेश की पहचान थी, विडम्बना है कि अब झूठ ने सच पर उंगली उठाना शुरू कर दिया है
यह भी पढ़ें- बीजेपी का पलटवार दलित नहीं दौलत प्रेमी हैं मायावती
प्रदेश प्रवक्ता ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि 2012, 2014, 2017 के बाद निकाय चुनावों, सहकारिता चुनावों में लगातार हार के क्रम ने मायावती की न सिर्फ राजनीतिक जमीन खिसका दी है, बल्कि उन्हें अवसाद में भी डाल दिया है। अब खबरों में बने रहने के लिए झूठी बयानबाजी का ही उनके पास एक रास्ता है। जिसका इस्तेमाल कर वह बिना सिर-पैर के बयान दे रही है।
वहीं मनोज मिश्र ने प्रदेश में मायावती की सरकार होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक दौर था जब सत्ता की हनक में बसपा सुप्रीमो मीडिया को किनारें रखती थी। आज का दौर है जो बार-बार मीडिया के दर पर उनको जाने के लिए मजबूर कर रहा है।