आरयू संवाददाता,
गोरखुप/लखनऊ। बंद पड़े खाद कारखाना के चालू होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिलेगा। गोरखपुर परिक्षेत्र में फोर लेन सड़कें, पुलों के साथ रिंगरोड़ का कार्य जारी है। विकास के किसी भी मायने में अब गोरखपुर नहीं पिछड़ेगा। जल्द ही यहां दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसी सुविधा मिलेगी। प्रदेश में चहुंमुंखी विकास की योजनाओं से आम जनता को लाभ मिलेगा।
यह बातें आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन राम चैरा गांव, कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए कही। राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर चल रहे संग्राम पर बात बोलते हुए मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा कि हम नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती के साथ-साथ हम अन्य विभागों में भी खाली पड़े पदों पर भर्ती जल्द ही करेंगे।
लूट-खसोट के लिए हुई है सपा-बसपा की दोस्ती
वहीं लोकसभा उपचुनाव से ठीक पहले हुए सपा-बसपा के गठबंधन पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि सपा व बसपा की दोस्ती लूट खसौट के लिए हुई है। ये एक बेमेल गठबंधन है। उन्होंने आगे कहा हमने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। पिछले 15 साल के जंगलराज से यूपी को आजादी दिलाई है। पिछले सरकारों में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बोल-बाला था। पुलिस भयभीत रहती थी और जनता त्राहि-त्राहि करती थी। हमने पुलिस का मनोबल बढ़ाया है और अपराधियों के मन में भय उत्पन्न कर दिया है। आज अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले योगी, मैं हिंदू हूं, ईद नहीं मनाता
सीएम ने आगे कहा कि हमने प्रदेश में जनता के अंदर सुरक्षा की भावना उत्पन्न की है। हम सबका साथ सबका विकास की भावना से काम कर रहे हैं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल को भारी मतदान करके विजयी बनाए।
सीएम के अलावा जनसभा को भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ल, मंत्री दारा सिंह चौहान विधायक फतेह बहादुर सिंह, बंजरंग बहादुर सिंह, जय प्रकाश निषाद, विपिन सिंह, गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।