किशोरी से गैंगरेप और पिता की मौत के मामले में अखिलेश ने योगी से मांगा इस्‍तीफा

हठधर्मी
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उन्‍नाव की किशोरी से गैंगरेप, मारपीट व परिवार को धमकाने और जेल भिजवाने के आरोपों में फंसे भाजपा बांगरमऊ विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, रविवार को गैंगरेप समेत तमाम संगीन आरोप लगने के बाद आज किशोरी के पिता की संदिग्‍ध हाल में हुई मौत ने विरोधियों को भी भाजपा विधायक के साथ ही योगी सरकार पर हमला बोलना का सटीक मौका दे दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए योगी सरकार को जमकर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि बलात्कार पीड़ित लड़की के पिता की मौत जिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक व समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता की संदिग्‍ध हाल में मौत

वहीं योगी सरकार पर पहले से ही कानून-व्‍यवस्‍था पर हमला बोलने वाले अखिलेश यादव ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। अखिलेश ने आगे कहा कि यह बेहद गंभीर घटना है, पीड़ित लड़की के पिता को दी गई यातना में मौत सरकार की मंशा पर सवालिया निशान उठा रहे हैं? इस सरकार में महिलाएं-बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं।

सपा सुप्रीमो ने कुलदीप सिंह सेंगर का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भाजपा विधायक पर सीधा-सीधा आरोप है। यूपी के सीएम को महिलाओं के मान की रक्षा के लिए हुए नैतिक जिम्मेदारी के साथ पद से इस्तीफा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश

यूपी में हो रहे अपराध का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बच्चियों से बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। उन्नाव की बेटी के साथ बलात्कार की बात कोई सुनने वाला नहीं था। पीड़ित लड़की ने लखनऊ आकर मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न्याय नहीं मिला। लड़की ने यह आरोप लगाया कि उनके पिता जी और चाचा को फर्जी केस में फंसाया गया है और उल्टे उन्नाव जेल में यातनाएं दी जा रही थी। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक एवं उनके भाई ने बलात्कार किया, और उसके पिता पर आरोप वापस करने का दबाव दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- राजधानी शर्मसार: कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप, मद्द मांगने पर पिता की उम्र के राहगीर ने भी लूटी अस्मत