आरयू वेब टीम।
कुमार विश्वास को आज आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा झटका दिया है। आप ने कुमार को राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी पद से हटा कर उनकी जगह यह जिम्मेदारी दीपक वाजपेयी को सौंप दी है। पार्टी के इस निर्णय की घोषणा आप प्रवक्ता आशुतोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में की।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी में अंदरूनी कलह, विश्वास ने कसा तंज
बीते वर्ष कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्होंने राजस्थान में जाकर पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर दावा भी किया था कि 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे सरकार को हटाने में आप सफल होगी। दिल्ली में इस वर्ष हुए राज्यसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने के चलते विश्वास और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बीच संबंधों में तनाव चल रहा है।
यह भी पढ़ें- AAP विधायकों को अयोग्य घोषित करने पर हाईकोर्ट ने तलब किया EC से जवाब
इस बात को यहां से भी बल मिलता है कि आए दिन विश्वास सोशल मीडिया के माध्यम से आप नेताओं पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने ने कहा भी था कि जो केजरीवाल से सहमत नहीं है पार्टी में उसके लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन इस सबके बावजूद मैं पार्टी नहीं छोडूँगा, क्योंकि इस पार्टी के गठन में मेरा भी योगदान रहा है। हालांकि आज के फैसले पर अभी तक कुमार विश्वास की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- जनता को त्रस्त कर खुद ही अपने तारीफों के पुल बांध रही योगी सरकार: वैभव महेश्वरी