आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के अपने साल भर के कार्यकाल का गुणगान करने को आम आदमी पार्टी ने आज हवा-हवाई बताया है। आप के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने अपने एक बयान में कहा है कि योगी सरकार की ओर से किए जा रहे विकास के तमाम दावे सिरे से झूठे हैं।
वैभव महेश्वरी ने दावा करते हुए कहा कि सच तो ये है कि प्रदेश की सरकार भी मोदी सरकार के पदचिन्हों पर चलकर फर्जी आंकड़ेबाजी से जनता को भ्रमित करना चाहती है। मुख्य प्रवक्ता ने योगी सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि दंगों में झुलस रहे उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इलाज नहीं है, सरकारी स्कूल में शिक्षा नहीं है और इनके सुधार के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
कानून-व्यवस्था की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है, इसके बाद भी थानों में सुनवाई नहीं हो रही। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा भी झूठा ही निकला। वहीं योगी सरकार ने नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। आए दिन प्रदेश भर के हजारों बेरोजगार महिला-पुरुष राजधानी में नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहें, जिन्हें उनका अधिकार देने की जगह योगी सरकार के इशारे पर लाठी और जेल मिल रही है। कुल मिलाकर हर वर्ग और आम जनता को बुरी तरह त्रस्त कर देने के बाद भी योगी सरकार खुद ही अपनी तारीफों के पुल बांध रही है।
लंबी बातें करना छोड़, जनता को तत्काल राहत देने वाले फैसले ले सरकार: संजय सिंह
वहीं लोकसभा उपचुनाव में मिली भाजपा की हार पर तंज कसते हुए आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हाल ही में गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी का बैंड बजाकर जनता ने अपने गुस्से को जाहिर किया है, इसके बाद भी प्रदेश सरकार की आंखें नहीं खुली।
संजय सिंह ने केजरीवाल सरकार की बात करते हुए कहा कि दिल्ली में यहां से बिजली के दाम आधे हैं, जबकि यहां काफी मंहगी बिजली होने के बाद भी हाल ही में दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए। प्राइवेट स्कूलों में जनता को लूटा जा रहा है, लेकिन यूपी सरकार नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। कुल मिलाकर योगी सरकार अपने कार्यकाल में पूरी तरह से फेल हुई है। संजय सिंह ने अपने बयान के अंत में कहा कि अगर योगी सरकार सच में विकास करने के लिए गंभीर है तो वह लंबी दूरी वाली बातें करना छोड़े और जनता को तत्काल राहत पहुंचाने वाले फैसले लें।
यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम